BSEB Bihar 10th Result 2020 बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मई दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया है. विद्यार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. हमने रिजल्ट देखने का सीधा लिंक नीचे भी उपलब्ध करवाया है. जहां से विद्यार्थी सीधा अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखते समय विद्यार्थी अपने रोल नंबर और रोल कोड का मिलान कर ले. इस बार मैट्रिक परीक्षा में लगभग 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं.


देखिए Bihar 10th Result 2020 में किसने किया टॉप


हिमांशु राज (रोल नंबर-2000479) ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तनौज के विद्यार्थी हैं. समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं. तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन, ज्ञान स्थली आरा के छात्रा शुभम कुमार हैं. उन्हें 478 अंक मिले हैं.


Bihar 10th Result 2020 इस बार कैसा रहा रिजल्ट


बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे.इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं. इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. कुल 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं.


बिहार 10वीं बोर्ड के टॉपर हिमांशु राज क्या बनना चाहते हैं


हिमांशु का कहना है कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. अपनी शानदार कामयाबी पर हिमांशु कहते हैं, “मुझे उम्मीद थी कि टॉप 10 में मेरा स्थान आएगा लेकिन ये नहीं पता था कि बिहार में प्रथम स्थान आएगा. काम के बोझ के बावजूद हिमांशु पढ़ाई के लिए 14 घंटे का वक्त निकालते थे.


बि‍हार बोर्ड के सेकेंड टॉपर दुर्गेश कुमार ने 480 अंक हासिल किए हैं


बचपन से ही पढ़ने लिखने में विलक्षण दुर्गेश का सपना देश का टॉप इंजीनियर बनना है जिसके लिए वो आईआईटी में दाख‍िला लेना चाहते हैं. दुर्गेश कुमार ने अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता और टीचर्स के योगदान को खास वजह बताया.






Check Bihar 10th Result 2020 : Click Here


जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें लगता है कि मेरे कम नंबर है. तो वे मेट्रिक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें ₹70 प्रति विषय के हिसाब से शुल्क लगेगा. इसके फॉर्म संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.


The post BSEB Bihar 10th Result 2020 Check Latest Updates appeared first on RJ Guru.