BSF Recruitment 2020 for 317 SI & HC & Other Vacancy : Directorate General Border Security Force बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बीएसएफ ने 317 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक ऑफलाइन माध्यम से अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है. जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है. साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन में नीचे दिया हुआ है जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड करके और अधिक अच्छे से पढ़ सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्दी आवेदन कर सकते हैं.


BSF Recruitment 2020 for 317 SI & HC & Other Vacancy


BSF Recruitment 2020 Age Limit


SI (Master) and SI (Engine Driver) के पद हेतु आयु सीमा 22 से 28 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा शेष सभी पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.


BSF Recruitment 2020 Application Fee


  • For SI (Master/ Workshop, Engine Driver) : Rs.200/-

  • For HC (Master, Workshop, Engine Driver) & CT (Crew) : Rs.100/-

  • Payment Mode : through Demand Draft

BSF Recruitment 2020 Educational Qualification


Vacancy details


  • SI (Master) : 05 Post

  • SI (Engine Driver) : 09 Post

  • SI (Workshop) : 03 Post

  • HC (Master) : 56 Post

  • HC (Engine Driver) : 68 Post

  • HC (workshop Trade) : –

  • Mechanic (Diesel Petrol Engine) : 07 Post

  • Electrician : 02 Post

  • AC Technician : 02 Post

  • Electronics : 01 Post

  • Machinist : 01 Post

  • Carpenter : 01 Post

  • Plumber : 16 Post

  • CT (Crew) : 160 Post

BSF Recruitment 2020 selection process


लिखित परीक्षा
शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण.


How to Apply BSF Recruitment 2020 Application form


इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर. ऑफिशल वेबसाइट bsf.nic.in पर रिक्यूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने पेज खुल जाएगा. इसमें बीएसएफ विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप का A4 साइज के पेपर का प्रिंट आउट निकाल ले. पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दे. निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं. आपके सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन के साथ सलंग्न करें. फिर लिफाफे पर आवेदित पद का नाम लिखकर डाक के माध्यम से भेजें.









Last date BSF Offline form


16 March 2020

Official Notification



Click Here


Official Website

bsf.nic.in


Rajasthan Computer Teacher Bharti 2020


The post BSF Recruitment 2020 for 317 SI & HC & Other Vacancy appeared first on RJ Guru.