Mukhyamantri Rajshri Yojana मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान – बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू आंरभ किया. इस योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के मूल उद्देश्य में बालिकाओं की जन्म दर बढ़ाना, बालिकाओं को अच्छी परवरिश उपलब्ध करवाना और उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया कराना शामिल है. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए लाभार्थी बालिका के माता पिता-अभिभावक को कुल 50 हजार की राशि का भुगतान किश्तों में किया जाता है. योजना के लिए प्रसव के पहले ही महिला को अपना नाम आंगनवाड़ी में जाकर लिखवाना होगा, जहाँ उस बच्चे के लिए एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी.


राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ


इस योजना में राशि किस्तों में दी जाती है ये राशी निम्न प्रकार हैं.


  • बेटी के जन्म के समय 2500 रूपये

  • 1 वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रूपये

  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये

  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये

  • 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 11000 रूपये

  • कक्षा 12 पास करने पर 25000 रूपये

अगर किसी अभिभावक की 2 से अधिक लड़कियां है, तो भी वे इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है. पहली दो किश्त का लाभ तीसरी बालिका को भी मिलेगा, लेकिन आगे की किश्त का लाभ उसे नहीं मिलेगा. किसी भी परिवार में सारी किश्त का लाभ उन्हें ही मिलेगी जिनके परिवार में अधिकतम 2 बालिका जीवित होंगी.


मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान पात्रता


मुख्यमंत्री राजश्री Scheme का लाभ की पहली दो किश्त (2500रूपये) उन सभी बालिकाओ को दी जाएगी. जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा (JSY) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा हॉस्पिटल में हुआ हो. ये दोनों किश्त उनके अभिभावकों को तब मिलेगी जिनके तीसरी संतान बालिका हो. किन्तु योजना में आगे की किश्तों का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा. अब राजश्री योजना का लाभ अभिभावक/लाभार्थी को सीधा अपने बैंक अकाउंट में मिले, इसके लिए इस योजना को भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड से भी जोड़ा गया हैं. इसलिए इस योजना का लाभ आसानी से लेने के लिए आपको भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा. जन आधार कार्ड आपके पास पहले से ही मौजूद है. अगर नहीं है, तो आप नजदीकी मित्र से बनवा सकते हैं. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक ग्राम पंचायत से संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.


  • आधार कार्ड

  • भामाशाह कार्ड/वर्तमान में जन आधार कार्ड

  • आवासीय प्रमाण

  • एक महिला बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट आकार के फोटो

  • बैंक खाता विवरण

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म का नोटिफिकेशन : Download Here


Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Website : Click Here


राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2020


10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये


The post Mukhyamantri Rajshri Yojana मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान appeared first on RJ Guru.