Bihar STET 2019 : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 37335 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें माध्यमिक विद्यालय हेतु 25270 पद और उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतु 12065 पद रखे गए हैं. उपयुक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 रहेगी. इसके लिए आवेदक संबंधित विषय में B.Ed होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. इस बार राज्य सरकार में आयु सीमा में 10 साल की और छूट दी है. यानी अब अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 47 वर्ष रहेगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख ले.


Bihar STET 2019 Age Limit


Bihar STET 2019 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2019 को आधार मानकर की जाएगी. इस बार राज्य सरकार ने 10 वर्ष की छूट प्रदान की है. अब सामान्य वर्ग के अधिकतम 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी एसटीईटी में शामिल हो सकते हैं. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग व महिलाएं 50 वर्ष और एससी-एसटी के अभ्यर्थी 52 वर्ष की उम्र सीमा तक आवेदन कर सकते हैं. अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.


Bihar STET 2019 Educational Qualification


माध्यमिक विद्यालय (पेपर-1) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक की डिग्री एवं B.Ed होना अनिवार्य है. अन्य आरक्षित वर्गों को 5% की छूट दी गई है.


उच्च माध्यमिक विद्यालय (पेपर-2) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री एवं B.Ed होना अनिवार्य है. कंप्यूटर साइंस विषय के अभ्यर्थियों के लिए B.Ed की योग्यता अनिवार्य नहीं है. अन्य आरक्षित वर्गों को 5% की छूट दी गई है.


Bihar STET 2019 Vacancy Details


For Paper 1st (Class 9th to 10th) :


  • English : 5054 Posts

  • Mathematics : 5054 Posts

  • Science : 5054 Posts

  • Social Science : 5054 Posts

  • Hindi : 3000 Posts

  • Sanskrit : 1054 Posts

  • Urdu : 1000 Posts

For Paper 2nd (Class 10th to 12th) :


  • English : 2125 Posts

  • Mathematics : 2104 Posts

  • Physics : 2384 Posts

  • Chemistry : 2221 Posts

  • Zoology : 723 Posts

  • Botany : 835 Posts

  • Computer Science : 1673 Posts

Bihar STET 2019 Application Fee
















कोटि


माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (STET)शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019
केवल पेपर 1st या पेपर 2ndपेपर 1st या पेपर 2nd दोनों

सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/ महिला)


₹500₹800₹500
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग (पुरुष/ महिला)₹300₹500

₹300


Bihar STET 2019 Selection Process


अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों की कटऑफ विषयवार और कोटीवार तैयार की जाएगी. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण उम्मीदवार को अधिकतम 7 वर्षों तक पात्रता परीक्षा के आधार पर शिक्षक बनने के योग्य माना जाएगा.


पात्रता परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रशन 1 अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर प्रथम में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. पेपर सेकंड में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. जबकि कंप्यूटर साइंस (पेपर सेकंड) में निर्दिष्ट विषय वस्तु के 100 अंक और सामान्य ज्ञान एवं अन्य दक्षता की परीक्षा के 50 अंक होंगे.


Bihar STET 2019


Bihar STET 2019 important dates


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 रहेगी. फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर रहेगी. आप अपने ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन 25 से 26 दिसंबर तक कर सकते हैं. एग्जाम डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है.













Last Date Online Application form


24 December 2019

Fee Payment Last Date


24 December 2019

Apply Online



Active Link 20 December


Official Notification

Download Here


Official Website

Click Here


REET 2020 Notification


Railway Group D Admit Card 2020 download


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 for 5000 Vacancy


Rajasthan Patwari Recruitment 2019 for 4207 Vacancy.


The post Bihar STET 2019 Online form for 37335 Vacancy Re-Open Form appeared first on RJ Guru.