Haryana Group D Recruitment 2020 for 15 Vacancy (Bhiwani District Court) : कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भिवानी सत्र-मंडल में चपरासी-सह-माली-सह-चौकीदार के 15 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता आठवीं पास रखी गई है. उपयुक्त पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए अंतिम तिथि 14 जनवरी 2020 रखी गई है. इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन पत्र आपको ऑफलाइन भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे ऑफिशल नोटिफिकेशन दिया हुआ है. आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले.
Haryana Group D Recruitment 2020 Age Limit
Peon-cum-Gardener-cum-Watchman के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
Vacancy details
- Gen. : 06
- EWS : 01
- St : 03
- BCA : 02
- BCA(ESM) : 01
- BCB : 02
- Total : 15 Post
Bhiwani District Court Bharti Educational Qualification
Peon-cum-Gardener-cum-Watchman के पद हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
Haryana Group D Recruitment 2020 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा नहीं होगी केवल आपका साक्षात्कार किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए अलग से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को सुबह 9:30 बजे हाजिर होना होगा. साक्षात्कार का समय और तारीख नीचे देख सकते हैं.
आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से भरनी है. आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स के अनुसार सारे डाक्यूमेंट्स आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करने हैं. अभ्यर्थियों को अपना आवेदन उचित माध्यम से भेजना होगा. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र जिला न्यायालय भिवानी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.
Last Date Offline Application form | 14 January 2020 (5:00 PM) |
interview Date By Name | 03 to 11 Feb. 2020 |
Download Application Form | Click Here |
Official Notification | Download Here |
Official Website | Click Here |
REET 2020 Notification
Railway Group D Admit Card 2020 download
Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 for 5000 Vacancy
Rajasthan Patwari Recruitment 2019 for 4207 Vacancy.
The post Haryana Group D Recruitment 2020 for 15 Vacancy (Bhiwani District Court) appeared first on RJ Guru.
0 Comments