Rajasthan Education Department Vacancy 2019 for 672 Vacancy : राजस्थान में हुई पंचायतों के पुनर्गठन का शिक्षा विभाग पर बड़ा असर पड़ेगा. जिला शिक्षा अधिकारियों के 48 पद समेत 672 नए पदों पर भर्तियों की राह खुल सकेगी. राजस्थान में फरवरी में प्रस्तावित पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान में 48 नई पंचायत समितियां और 1264 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है. सरकार ने अधिसूचना जारी करने के बाद इसके प्रति राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है. अब आयोग इसके आधार पर मतदाता सूची तैयार करेगा. प्रदेश में आगामी जनवरी या फरवरी में पंचायत चुनाव होने हैं.


Rajasthan Education Department Vacancy Details


डीईओ के 48, एसीबीईओ के 96, आरपी के 96, कनिष्ठ सहायक के 96, वरिष्ठ सहायक के 96, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 48, सहायक लेखाकार के 48 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 96 पद बढ़ सकते हैं.


  • DEO 48

  • ACBEO 96

  • RP 96

  • Junior assistant 96

  • Senior Assistant 96

  • Assistant Administrative Officer 48

  • Assistant Accountant 48

  • Class IV staff 96

अब शिक्षा विभाग को ब्लॉक कार्यालयों का पुनर्गठन करना होगा. सरकार अगर शिक्षा विभाग को अनुमति देती है तो ना केवल विभाग में अधिकारियों के पद बढ़ेंगे. बल्कि काम का बंटवारा होने से विभागीय कामों को गति मिलेगी. इन कार्यालयों में 672 नए पद सृजित होने का रास्ता खुला है इससे बेरोजगारों के लिए भर्तियां शुरू हो सकेंगी. साथ ही पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे. आने वाले समय में आपको भर्तियां देखने को मिल सकती हैं.


Rajasthan Education Department Vacancy 2019


सीबीईओ कार्यालय में 14 स्टाफ होता है. एक डीईओ कैडर का एक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होता है. दो एसीबीईओ, दो आरपी (व्याख्याता कैडर के), दो वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, एक लेखाकार, एक सहायक लेखाकार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी होते हैं.


The post Rajasthan Education Department Vacancy 2019 for 672 Vacancy appeared first on RJ Guru.