Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 : राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा अनुवादक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत अनुवादक (Translator) के कुल 15 पदों और एक्स सर्विसमैन के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अवधि 10 फरवरी दोपहर 1:00 बजे से 5 मार्च 2020 को शाम 5:00 बजे तक रहेगी. जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क दिनांक 6 मार्च 2020 को रात्रि 11:59 तक जमा किया जा सकेगा. अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देख लें.


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Apply Online


Translator Vacancy Details


Gen : 08 Post
EWS : 01 Post
OBC : 03 Post
ST : 01 Post
SC : 01 Post
Ex-ser : 01 Post


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Apply Online


Rajasthan High Court Translator Bharti 2020 Educational Qualification


Candidates must have passed post graduate from any recognized university. More details Check official Notification. अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी (साहित्य) विषय में अधिस्नातक (पोस्ट-ग्रेजुएट) की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका या सम्मिलित हो रहा आवेदक भी आवेदन करने के लिए पात्र है. लेकिन उसे लिखित टेस्ट से पूर्व वांछित शैक्षणिक योग्यता धारित कर चुके होने का प्रमाण उक्त लिखित टेस्ट होने के साथ दिवस के भीतर रजिस्टर (परीक्षा), राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा.


Application Fee


  • सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग /अन्य राज्य के आवेदक : ₹500

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदक /दिव्यांगजन : ₹350

Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Age Limit


Candidate should have minimum age limit of 18 years and maximum age limit is 40 years. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.


Syllabus & Exam Pattern


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Apply Online


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Exam date


राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Exam जोधपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है. परीक्षा के माह और दिनांक के संबंध में सूचना यथोचित समय पर प्रथक से प्रसारित की जाएगी. इसके लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in को समय-समय पर विजिट करते रहे.


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Admit Card


राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर ही अपलोड किए जाएंगे. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहे.


Rajasthan High Court Translator Vacancy 2020 Pay Scale


Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 के पद पर चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार 2 वर्ष की अवधि तक ₹26500 (Fixed) प्रति महा पारिश्रमिक पर परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे. परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-11 के अनुसार इसके ₹17800- ₹119700 संदेय होगा.













Start Rajasthan High Court Translator form


10 February 2020

Last Date Online Application form


5 March 2020
High Court Translator Exam Date 2020

Exam date Official Notification


19 April 2020 (Sunday)


Download here


Official Notification

Download Here


Official Website

hcraj.nic.in


Rajasthan Gram Sevak bharti 2020


The post Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020 Apply Online appeared first on RJ Guru.