RPSC 1st Grade Bharti 2020 for School Lecturer Sanskrit Education Online Form आरपीएससी ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर यानी प्राध्यापक के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्तियां संस्कृत डिपार्टमेंट के लिए होंगी. इसमें 9 विषयों के कुल 22 पद विषय अनुसार वर्गीकृत किए गए हैं. जिन्हें आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. RPSC 1st Grade Bharti 2020 for School Lecturer (Sanskrit Education) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि 8 जून से 7 जुलाई 2020 तक रहेगी. अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख ले.


RPSC 1st Grade Bharti 2020 Vacancy Details


  • राजनीति विज्ञान : 7

  • गणित : 1

  • अर्थशास्त्र : 1

  • धर्म शास्त्र : 1

  • ज्योतिष 6

  • यजुर्वेद : 3

  • सामान्य दर्शन : 1

  • जैन दर्शन : 1

  • न्याय दर्शन : 1

RPSC 1st Grade Bharti 2020 Educational Qualification


राजनीति विज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र के लिए : Second Class Post graduate degree in the concerned subject having minimum 48% marks with Shiksha Shastri/B.Ed. degree.


धर्म शास्त्र, ज्योतिष, यजुर्वेद, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन एवं न्याय दर्शन के लिए : Shastri or equivalent traditional Sanskrit examination with Sanskrit medium and Second Class Acharya degree or equivalent Sanskrit medium examination in the concerned subject having minimum 48% marks with Shiksha Shastri degree or equivalent.


उपयुक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अहर्ता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा. परंतु उसे आरपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व अपनी शैक्षणिक अहर्ता अर्जित करने का सबूत देना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.


RPSC 1st Grade Bharti 2020 Age Limit


अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को आधार मानकर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.


Application Fee


  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350

  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250

  • समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150

  • टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 12 जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

RPSC 1st Grade Recruitment 2020 Salary


पे मैट्रिक्स लेवल L-12, राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा.


RPSC 1st Grade Recruitment 2020 Selection Process


अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में होगी. जिसका पाठ्यक्रम आरपीएससी की वेबसाइट पर शीघ्र जारी किया जाएगा. परीक्षा राजस्थान के सभी जिला या संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने की संभावना है.


Syllabus Post of Lecturer (School)


  • The competitive examination shall carry 450 marks.

  • There will be two Papers. Paper-I shall be of 150 marks and Paper-II shall be of 300 marks. Duration of Paper-I shall be one and a half hours and the duration of Paper-II shall be three hours.

  • Paper-I General Awareness and General Studies (Duration: One hour and thirty minutes).

  • Paper-II Subject concerned (Duration: Three hours).

  • All the questions in both the Papers shall be multiple choice type questions.

  • Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer, one-third of marks prescribed for that particular question can be deducted.

RPSC 1st Grade Bharti 2020 for School Lecturer Sanskrit Education Online Form


अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट या अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 8 जून से 7 जुलाई रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी. यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क ₹300 देकर संशोधन कर सकता है. भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी केवल आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपडेट होंगी.














Start RPSC 1st Grade Bharti 2020 Online form08 June 2020
Last date Online Application form07 July 2020
Official NotificationDownload Here
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2020 for 3000 School Lecturer Posts


The post RPSC 1st Grade Bharti 2020 for School Lecturer Sanskrit Education Online Form appeared first on RJ Guru.