Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 for 1058 Post Vacancy Apply Online form राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 959 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 99 पद हैं. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है. Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि 18 जून से 2 जुलाई 2020 तक रहेगी. अब भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन और ऑफिशल वेबसाइट को जरूर देख लें. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन राज्य के निर्धारित ई मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट या एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं.


Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 for 1058 Post Vacancy


Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 Application Fee


परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए केवल 15 दिवस दिनांक 18 जून 2020 से 2 जुलाई 2020 को रात्रि 11:59 बजे तक जमा करवा सकते हैं.


  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए

  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए

  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु  : 250 रुपए

  • जिन अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपैया से कम है के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देना होगा.

Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 Salary


लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर पद का सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-8 निर्धारित किया गया है. मासिक नियत पारिश्रमिक नियमानुसार होगा.


Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 Educational qualification


लैब टेक्नीशियन पद हेतु शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-


(i) Senior Secondary in Science with either Biology or Mathematics or its equivalent with Radiography course passed from an institute recognized by the state Government/Central Government/Rajasthan Para Medical Council and
(ii) Registered in Rajasthan Para Medical Council and
(iii) Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture.


Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 Age Limit


अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.


ऑनलाइन आवेदन पत्र कोरोनावायरस प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए केवल 15 दिवस दिनांक 18 जून से 2 जुलाई 2020 को रात्रि 11:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकते. Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 Online form भरने के बाद यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन करना चाहता है. तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक के पश्चात 7 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क 300 रुपए देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम एवं पदनाम के अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकेगा.











Start RSMSSB Radiographers form


18 june 2020

Last date Online Application form


02 July 2020
Official Notification

Click Here


Official Website

Click Here


Rajasthan Lab technicians Recruitment 2020


The post Rajasthan Radiographer Recruitment 2020 for 1058 Post Vacancy appeared first on RJ Guru.