Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form 2020 BSEB स्क्रूटनी के लिए आवेदन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 स्क्रूटनी के ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो गए हैं. Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form 8 मई से 25 मई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकते हैं.


Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form 2020


Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form 2020 BSEB स्क्रूटनी के लिए आवेदन


इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं. तो विद्यार्थी संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटनी हेतु समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनांक 8 मई से 25 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form 2020 BSEB स्क्रूटनी के लिए आवेदन


समिति विनियमावली में वर्णित प्रावधान के अंतर्गत स्क्रूटनी निम्नलिखित बिंदुओं पर आधारित होती है. (स्क्रूटनी क्या हैं)


  • यदि उत्तर पुस्तिका के अंदर के प्रश्नों के अंक मुखपृष्ठ पर अंकित नहीं है. तो उसमें सुधार किया जाएगा.

  • प्रदत्त अंको के योग में यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार किया जाएगा.

  • यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा.

  • स्क्रूटनी के परिणाम स्वरुप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत रह सकते हैं.

Application Fee : स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रति विषय शुल्क ₹70 लगेगा.


How To Apply Bihar Board Class 12th Scrutiny Online Form


  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर “Apply for scrutiny (Annual Intermediate Examination 2020)” लिंक पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर विद्यार्थी द्वारा अपना रौल कोड, रौल नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर (उदाहरण के तौर पर 62002-20010122-R-52002005-18) अंकित करते हुए रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद विद्यार्थी का स्क्रूटिनी आवदेन संख्या (Application ID No.) प्रदर्शित होगा. इस Application ID No. को विद्यार्थी भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे.

  2. स्कूटिनी आवदेन संख्या (Application ID No.) एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी Login करेंगे. जिसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें विद्यार्थी के सभी विषय तथा उसके सामने चेक बॉक्स प्रदर्शित होगा.

  3. अब विद्यार्थी को जिस विषय या विषयों में उत्तरपुस्तिका की सटिनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, तो वे उस विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स के अन्दर मार्क करेंगे.

  4. इसके बाद विद्यार्थी को Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee payment button को क्लिक करना होगा. निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.

Scrutiny ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की तिथि : C08 May 2020
अप्लाई करने की अंतिम तिथि : 25 May 2020
Official Website : biharboardonline.bihar.gov.in


Bihar Board WhatsApp Group : Click Here


Bihar Board 12th Class Result 2020


Bihar Board 10th Class Result 2020


Bihar ITI Admission 2020 Application Form


The post Bihar Board 12th Class Scrutiny Online Form 2020 BSEB स्क्रूटनी के लिए आवेदन appeared first on RJ Guru.