Rajasthan Army Recruitment Rally 2020-21 Calendar : सेना भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान सहित देशभर में सेना में बड़ी भर्ती होने जा रही है. सेना भर्ती रैली 2020-21 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. पूरे देश में सभी राज्यों में सेना के विभिन्न पदों के लिए यह रैलियां आयोजित होंगी. इनकी संख्या 88 है. इनमें से राजस्थान में 7 रैलियां होंगी. राजस्थान के प्रत्येक संभाग में एक रैली होगी. देश में यह संख्या अधिकतम है. राजस्थान के बाद यूपी में 6 रैलियां होंगी. इनकी तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय इन रैलियों को आयोजित करवाता है.
Rajasthan Army Recruitment Rally 2020-21 Calendar (सेना भर्ती 2020-21 कैलेंडर जारी)
- जयपुर संभाग : जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं
- जोधपुर संभाग : जोधपुर , बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर
- बीकानेर संभाग : बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़
- अजमेर संभाग : अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक
- उदयपुर संभाग : उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
- कोटा संभाग : कोटा, झालावाड़, बारां
- भरतपुर संभाग : भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धाौलपुर
Rajasthan Army Recruitment Rally 2020-21 Calendar अधिक जानकारी के लिए आप सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in को विजिट कर सकते हैं. शेष संपूर्ण जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त हो जाएगी.
Official Website : https://joinindianarmy.nic.in/
The post Rajasthan Army Rally Bharti 2020-21 Calendar सेना भर्ती 2020-21 कैलेंडर जारी appeared first on RJ Guru.
0 Comments