RPSC Veterinary Officer Recruitment 2019 for 900 Vacancies Apply Online : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशुपालन विभाग हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उपयुक्त पदों के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष रखी गई है. RPSC Veterinary Officer के पदों हेतु बैचलर डिग्री इन वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी को एवं इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता रखी गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 24 नवंबर तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.


RPSC Veterinary Officer Recruitment 2019 Age Limit


Veterinary Officer के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.


  • सामान्य वर्ग की महिला एवं EWS वर्ग की महिला : 5 वर्ष की छूट.

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष : 5 वर्ष की छूट.

  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला : 10 वर्ष की छूट.

  • विधवा एवं विछिन्न विवाह परित्यक्ता महिला : अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

Education Qualification


  • इन पदों के लिए बैचलर डिग्री इन वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री चाहिए.

  • अभ्यर्थी को राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड होना चाहिए तथा विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

  • अपेक्षित अहर्ता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा. किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अहर्ता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा वह अपात्र होगा.

  • अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड होना चाहिए तथा विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है. अभ्यर्थी को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की दिनांक तक इंटरशिप ट्रेनिंग पूर्ण करना आवश्यक है.

RPSC Veterinary Officer Recruitment 2019 Application Fee


  • Gen., EWS एवं राजस्थान के क्रीमिलियर श्रेणी के OBC/ MBC वर्ग के आवेदक हेतु : ₹350

  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के OBC/ MBC वर्ग के आवेदक हेतु : ₹250

  • PH, SC, ST तथा जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, के लिए : ₹150.

Exam Date & Admit Card


उपयुक्त परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जाएगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से होंगे. परीक्षा संबंधित सभी निर्देश राजस्थान लोक सेवा आयोग ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी होंगे. आयोग द्वारा उपयुक्त परीक्षा अजमेर या जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने स्वविवेक से परीक्षा केंद्र में परिवर्तन भी कर सकता है. परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जारी होंगे.


Exam Pattern & Selection Process


अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, अकादमिक भारांक, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.


  • संवीक्षा परीक्षा का भारांक : 40 अंक

  • अकादमिक भारांक : 20 अंक

  • साक्षात्कार का भारांक : 40 अंक

  • कुल पूर्णांक : 100 अंक

ऑनलाइन संशोधन


यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात 10 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क ₹300 ऑनलाइन देख कर संशोधन कर सकता है.













Satrt RPSC Veterinary Officer form


25 October 2019

Last date Online Application form


24 November 2019

Apply Online



Apply Now


Official Notification

Download Now


Official Website

rpsc.rajasthan.gov.in


Rajasthan Patwari Recruitment 2019 for 3835 Vacancy.


The post RPSC Veterinary Officer Recruitment 2019 for 900 Vacancies Apply Online appeared first on RJ Guru.