Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Online form Gram Vikas Adhikari Vacancy : राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 (Gram Vikas Adhikari Vacancy) के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. राजस्थान में ग्राम सेवक के 9891 पद स्वीकृत हैं जिनमें से लगभग 2140 पद रिक्त हैं. इसलिए राजस्थान में लगभग 2000 पदों तक राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती जल्द देखने को मिलेगी. इसमें पदों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर यह नहीं कहा गया है कि भर्ती कब तक आएगी. लेकिन रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए जल्द ही Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 का विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करते रहें.


पंचायतीराज में सबसे ज्यादा पद
{चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन 1019
{पंचायतीराज विभाग में ग्राम सेवक2261
{राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार124
{परिवहन विभाग में मोटर वाहन उपनिरीक्षक181


Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020


Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Online form Gram Vikas Adhikari Vacancy


Rajasthan Gram Sevak bharti 2020


राजस्थान में Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 लगभग 2,000 से अधिक पदों के लिए आ सकती है. राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 9891 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 7751 पद कार्यरत है और लगभग 2140 पद रिक्त हैं. इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी रिटायर भी होते रहते हैं जिससे रिक्त पदों की संख्या बढ़ती रहती है. फिलहाल अपडेट के अनुसार Rajasthan Gram Sevak Recruitment 2020 form का विज्ञापन जल्द जारी हो सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करते रहे.


  • Department Name : Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur

  • Total Vacancies : 2000+ (Expected)

  • Post Name: Gram Sevak and Panchayat Secretary, Hostel Warden

  • Job Category : Government Jobs

  • Job Location : Rajasthan

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2020 Age Limit


सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है.


राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 Education Qualification


विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता


और


इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम।


या


व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉसिल)/राज्य परिषद (स्टेट कॉसिल) के अधीन आयोजित कम्प्यूटटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)/DATA प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाण-पत्र ।


या


भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।


या


सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।


या


राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रोद्योगिकी में राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।


Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Exam Fee (परीक्षा शुल्क संभावित)


  • GEN/EWS/ creamy layer category : 650/- रूपये

  • OBC/MBC : 450/- रूपये

  • SC/ST/Others reserved category : 350/- रूपये

RSMSSB Gram Sevak bharti 2020 Syllabus & Exam Pattern


  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी.

  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.

  • मूल्यांकन में ऋण आत्मक अंकन किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक बटे तीन अंक काटे जाएंगे.

  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे.

Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Syllabus


  • राजस्थान भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जीके

  • राजस्थान भारत और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

  • भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास

  • इतिहास और संस्कृति भारत और राजस्थान

  • साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता

  • हिंदी अंग्रेजी और गणित (10 वीं कक्षा स्तर तक)

  • राज्य जिला तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान.

Gram Vikas Adhikari Vacancy


पंचायत राज विभाग ने सभी जिला परिषदों से रोस्टर प्रणाली के अनुसार खाली पड़े पदों का विवरण मांगा है. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2140 पदों पर यह भर्ती होगी. सभी जिला परिषदों को 9-9-2019 तक अपनी खाली पड़े पदों का विवरण पंचायत राज विभाग को भेजने को कहा गया था. पंचायत राज विभाग राजस्थान सरकार को खाली पड़े पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद वह इसका विस्तृत अध्ययन करेगा. फिर पदों की संख्या सही पाए जाने पर पंचायती राज विभाग पदों की संख्या और विवरण को कार्मिक विभाग को भेजेगा. कार्मिक विभाग आरक्षण का वर्गीकरण करके राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेजेगा. जिसके बाद RSMSSB इसकी कभी भी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 official Notification में पदों की संख्या, योग्यता और अन्य जानकारियां दी जाएगी. इसके लिए आवेदक समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करते रहें.











Start Rajasthan Gram Sevak form


Coming Soon..

Last date Online Application form


Coming Soon..
Official Notification

Coming Soon..


Official Website

rsmssb.rajasthan.gov.in


REET 2020 Notification Apply Online Application


The post Rajasthan Gram Sevak bharti 2020 Online form राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2020 appeared first on RJ Guru.