Rajasthan PTET Exam date 2020 & Rajasthan PTET 2020 Admit Card Download. Rajasthan PTET 2020 में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 25 जून 2020 रखी गई थी. फॉर्म भरने के बाद अब अभ्यर्थी Rajasthan PTET Exam date 2020 का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल Rajasthan PTET Exam date 10 मई को प्रस्तावित है. यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि रह गई है तो वह फॉर्म में संशोधन के लिए ऑनलाइन करेक्शन पैनल के माध्यम से 5 मई 2020 तक अप्लाई कर सकता है. कोरोना के कारण बीकानेर के डूंगर कॉलेज की ओर से 10 मई को होने वाली पीटीईटी एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. नई तिथि की घोषणा बाद में अधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.


Rajasthan PTET 2020 Online Form, Syllabus, Exam dates, Exam Pattern


Rajasthan PTET Exam date 2020, Rajasthan PTET 2020 Admit Card Download


Rajasthan PTET Exam date 2020


Rajasthan PTET Exam Date 2020, 16 अगस्त को प्रस्तावित है. राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी. राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. पहले पीटीईटी एग्जाम की संभावित तिथि 10 मई थी लेकिन अब 16 अगस्त कर दी गई है. अब राजस्थान में पीटीईटी का एग्जाम 16 अगस्त 2020 को आयोजित करवाया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे.


Syllabus & Exam Pattern


Rajasthan Pre B.Ed. परीक्षा में 200 प्रश्न कुल 600 नंबर के पूछे जाएंगे. यानी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. पीटीईटी की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है.


  • Type of Questions : MCQ

  • Duration : 3 hours

  • No. of questions : 200

  • Total marks : 600

  • No Negative Marking.




















Section


No. of QuestionMarks

Mental Ability


50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50

150



General Awareness


50150
Language Proficiency (English or Hindi)50

150


Total200 Question

600 Marks


Rajasthan PTET 2020 Admit Card Download


फ़िलहाल Rajasthan PTET Exam की नयी तिथि जल्द जारी की जाएगी. Rajasthan PTET Exam के प्रवेश पत्र लगभग 1 सप्ताह पूर्व ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इसके हिसाब से Rajasthan PTET 2020 के Admit card अगस्त के प्रथम सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को Rajasthan PTET 2020 Admit Card केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड करने होंगे.


  • Rajasthan PTET Exam डेट : 10 May 2020 (Sunday)

  • Rajasthan PTET Exam Pattern : Click Here

  • Download Rajasthan PTET Exam Admit card : Coming soon..

FAQ’s (Frequently Asked Questions)


Rajasthan PTET Exam डेट 2020 क्या है ?
फिलहाल राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 16 August 2020 को प्रस्तावित है.


राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे ?
Rajasthan PTET Exam 2020 के Admit Card की नयी तिथि जल्द जारी की जाएगी.


राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी है ?
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com है.


Rajasthan Post Office Recruitment 2020


The post Rajasthan PTET Exam date 2020 & PTET 2020 Admit Card Download appeared first on RJ Guru.