REET 2020 Notification Apply Online Application Form, Syllabus, Exam Date : संभावित है कि अगले माह के लास्ट तक Reet Bharti 2020 का Notification जारी हो जाएगा. Reet Bharti 2020 Exam को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और परीक्षा की संभावित तिथियों को लेकर मंथन जारी है. राजस्थान में लाखों B.ed और बीएसटीसी धारी युवा पिछले 2 साल से रीट 2020 का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान में रीट भर्ती का आयोजन अक्टूबर 2017 में किया गया था जिसकी परीक्षा फरवरी 2018 में ली गई थी. इसके बाद रीट भर्ती का आयोजन अभी तक नहीं हो सका है. रीट भर्ती के आयोजन की जिम्मेदारी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को दे रखी है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के हर साल आयोजन का प्रावधान है लेकिन 2011 से 2009 तक राजस्थान में 9 सालों में यह केवल 4 बार आयोजित हो सकी है. काफी विद्यार्थी विभिन्न कोचिंग संस्थाओं में रीट 2020 की तैयारी इस उम्मीद से कर रहे हैं. कि सरकार जल्द ही REET Bharti 2020 के लिए विज्ञप्ति जारी करेगी. यदि 3 मई को लॉक डाउन खुल जाता है तो फिर 2 सितंबर को REET Bharti 2020 Exam का आयोजन किया जाएगा


REET 2020 Notification Apply Online Application Form, Syllabus, Exam Date


REET 2020 Notification Apply Online Application Form, Syllabus, Exam Date


REET 2020 Notification


संभावित है कि अगले माह के लास्ट तक REET Bharti 2020 का Notification जारी हो जाएगा. वही REET Bharti 2020 का Exam 2 September 2020 में संभावित है. REET Bharti 2020 Exam को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और परीक्षा की संभावित तिथियों को लेकर मंथन जारी है. इस बार रीट में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को यह भी बताना होगा कि आपने पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से की है या हिंदी माध्यम से. संभावना जताई जा रही है कि आने वाली रीट भर्ती 31000 पदों तक आ सकती है.


REET 2020 Exam Pattern & Syllabus


संभवत आपके रीट 2020 का सिलेबस भी वही रहेगा जो आपके पहले था. हां इतना जरूर हो सकता है कि इसे पात्रता परीक्षा के रूप में ही आयोजित करवाया जाए. फिलहाल आप अपनी तैयारी जारी रखें. साथ ही नियमित रूप से राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे. परीक्षा संबंधित प्रत्येक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होगी.


  • कुल समय : 2.30 घंटा

  • अधिकतम अंक : 150

  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय

  • कुल प्रश्न : 150.

रीट फर्स्ट लेवल का एग्जाम (कक्षा 1 से कक्षा 5) बीएसटीसी धारी युवा दे सकते हैं. जबकि बीएड धारी युवक रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों का एग्जाम दे सकते हैं. अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन में मिलेगी.


REET 1st Level Exam Pattern





















विषय


प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां


3030

भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)


3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)30

30


गणित30

30


पर्यावरण अध्ययन30

30


REET Level-2nd Exam Pattern





















विषय


प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां


3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)30

30


भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)30

30



गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन


60

60


Total150 Question

150 Marks


शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में पास होने के लिए कम से कम 60% अंक प्राप्त करना जरुरी हैं. परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा और नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी. 2 सितंबर को REET Bharti 2020 Exam का आयोजन किया जाएगा.













REET Bharti 2020 Notification date


July Last (संभावित)

Start REET Bharti 2020 Online form


Coming Soon..
Total Post

31000 Vacancy


REET Bharti 2020 Exam date

02 September 2020


Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

क्या REET Bharti 2020 के Syllabus में बदलाव किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 के सिलेबस में बदलाव नहीं किया जाएगा. केवल द्वितीय लेवल के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा.


REET Bharti 2020 का Notification कब जारी होगा ?
रीट भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन संभवत July लास्ट तक जारी किया जा सकता है.


REET Bharti 2020 का Exam कब करवाया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर 2020 को प्रस्तावित है.


REET Level 1st & 2nd Syllabus 2020


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019


The post REET 2020 Notification Apply Online Application Form, Syllabus, Exam Date appeared first on RJ Guru.