Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 for 5438 Vacancy Online form : ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती को लेकर स्टैंडिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है. यह आर्डर 6 नवंबर को जारी किया गया है. इस आर्डर को आप राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर इस वेबसाइट में नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके देख सकते हैं. इस आर्डर में भर्ती प्रक्रिया, उम्र, आरक्षण, फिजिकल फिटनेस के नियम, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एप्लीकेशन फीस चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा, मेडिकल मापदंड, प्रोफिशिएंसी टेस्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई है. परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च माह में होगी. परीक्षा ऑफलाइन हाेगी.


Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 Download राजस्थान पुलिस Exam Date


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 for 5438 Vacancy Online form


23 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म शुरू
अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020
मार्च में परीक्षा संभावित


राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2019) का नोटिफिकेशन भी जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल राजस्थान पुलिस में 10000 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी. जिसमें 5000 पदों पर भर्ती इसी साल की जाएगी. शेष बचे 5000 पदों पर भर्ती अगले साल की जाएगी. फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर तक राजस्थान पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. यदि दिसंबर तक राजस्थान पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तो फिर यह आपको चुनाव बाद फरवरी में देखने को मिल सकता है. राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेंगी.


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 Application Fee


राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रहेगा. राज्य के एससी,एसटी TSP & Saharia वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹350 शुल्क रहेगा. जनरल और ओबीसी वर्ग जिनकी सालाना आमदनी 2.50 लाख रुपए से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क ₹350 रहेगा.


Education Qualification


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है.


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 Selection Process


राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा प्रोफिशिएंसी टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मेडिकल टेस्ट डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और पुलिस वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें. इस बार अलग-अलग जिलों की मेरिट लिस्ट अलग जारी नहीं होकर, राज्य स्तर पर एक ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 Age Limit


राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला को 5 साल की छूट दी जाएगी. आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं एक्स सर्विसमैन को अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तक रहेगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी इसके लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.


कॉन्स्टेबल सामान्य आवेदकों के लिए-

























(Category)


निम्न तिथि के बाद का जन्म नहीं हो (न्यूनतम आयु तिथि)निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो (अधिकतम आयु तिथि)

पुरुष/महिला


पुरुष

महिला



सामान्य


01.01.200302.01.199702.01.1992

SC, ST, MBC, OBC, सहरिया वर्ग


01.01.200302.01.1992

02.01.1987


राज्य सरकार के कर्मचारियों से संबंधित आशार्थियों और कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गए मृत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित01.01.200302.01.1994

02.01.1989


भूतपूर्व सैनिक01.01.200302.01.1978

02.01.1978


कॉन्स्टेबल चालक आवेदकों के लिए-

























(Category)


निम्न तिथि के बाद का जन्म नहीं हो (न्यूनतम आयु तिथि)निम्न तिथि के पूर्व का जन्म नहीं हो (अधिकतम आयु तिथि)

पुरुष/महिला


पुरुष

महिला



सामान्य


01.01.200302.01.199402.01.1989
SC, ST, MBC, OBC, सहरिया वर्ग01.01.200302.01.1989

02.01.1984



राज्य सरकार के कर्मचारियों से संबंधित आशार्थियों और कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गए मृत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित


01.01.200302.01.1991

02.01.1986


भूतपूर्व सैनिक01.01.200302.01.1978

02.01.1978


Exam Pattern & Syllabus


इस बार लिखित परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. पिछली बार लिखित परीक्षा के 3 पार्ट होते थे. जिसमें प्रत्येक पार्ट में अलग-अलग पास होना अनिवार्य था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है अब तीनों पार्ट को जोड़कर मिनिमम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे. अब किस कैटेगरी को कितने मिनिमम अंक प्राप्त करने होंगे वह नीचे दिया हुआ है. दौड़ 5 किलोमीटर की रखी गई है. सामान्य कॉन्स्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 15 नंबर पूरे मिलेंगे. अब समय 2 घंटे का मिलेगा. और लिखित पेपर में 4 पार्ट होंगे.


Rajasthan Police Constable Recruitment 2019


राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में 75 नंबर के 150 प्रश्न होंगे. जहां पर प्रत्येक प्रशन 1/2 नंबर का होगा. और नेगेटिव मार्किंग 25% यानी 1/8 नंबर की होगी. लिखित परीक्षा पास करने पर 5 गुना तक अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.


राजस्थान पुलिस के ऑनलाइन फॉर्म समाचार पत्रों में प्रकाशित होने की दिनांक से 15 दिन पश्चात से 30 दिवस तक भरे जा सकेंगे.


Rajasthan Police Constable Recruitment 2020 revised notification : Download Here















Start Raj. Police Online form


23 December 2019

Last date Online Application form


10 फरवरी 2020

Exam date


May 2020
Revised notification

Download Here


Official Notification

Download Here


Official Website

police.rajasthan.gov.in


REET 2020 Notification


Rajasthan ANM GNM Recruitment 2020 for 11233 Vacancy


Rajasthan Patwari Recruitment 2019 for 4207 Vacancy.


The post Rajasthan Police Constable Recruitment 2020 for 5438 Vacancy Online form appeared first on RJ Guru.